6 निर्वाचन क्षेत्र में घडी, तुतारी बजाता आदमी व ट्रम्पेट चिह्न
विदर्भ के 32 निर्वाचन क्षेत्र में ‘ट्रम्पेट’
नागपुर/दि.12-विदर्भ के 32 निर्वाचन क्षेत्र में ‘ट्रम्पेट’ चुनाव चिह्न पर उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. तथा 13 निर्वाचन क्षेत्र में तुतारी बजाता आदमी और 7 निर्वाचन क्षेत्र में घडी यह चिह्न है. वहीं 6 निर्वाचन क्षेत्र में घडी, तुतारी बजाता आदमी, और ट्रम्पेट इन तीनों चिह्नों पर उम्मीदवार मैदान में है. इसी तरह पांच निर्वाचन क्षेत्र में तुतारी बजाने वाला व्यक्ति और ट्रम्पेट यह चिह्न आमने-सामने है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में आई दरार के बाद घडी यह चिह्न उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस को मिला. तो शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी को चुनाव आयोग ने तुतारी बजाता आदमी यह चिह्न दिया गया. हालांकि, लोकसभा चुनाव में तुतारी ट्रम्पेट यह चिह्न ईवीएम पर रहने से राष्ट्रवादी (शप) को वोट विभाजन का झटका लगने की बात कही जा रही है. राष्ट्रवादी (शप) के नेताओं ने इस संबंध में चुनाव आयोग से आंकडेवारी के साथ शिकायत करने के बाद हाल ही में आयोग ने ट्रम्पेट का उल्लेख ‘तुतारी’ के बजाय ‘ट्रम्पेट’ रहेगा, यह फैसला देने से राष्ट्रवादी (शप) को विधानसभा चुनाव में राहत मिली है. हालांकि, विदर्भ में राष्ट्रवादी (शप) से चुनाव लडने वाले 13 में से मुर्तिजापुर निर्वाचन क्षेत्र को छोड दिया जाए तो 12 स्थानों पर ट्रम्पेट चिह्न पर निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में है.
सिंदखेड राजा, मोर्शी, काटोल, तुमसर, अहेरी, पुसद इन 6 निर्वाचन क्षेत्र में घडी, तुतारी बजाता आदमी और ट्रम्पेट यह तीनों चिह्न है. तथा कारंजा, आर्वी, हिंगणघाट और तिरोडा इन पांच निर्वाचन क्षेत्र में तुतारी बजाने वाले व्यक्ति और ट्रम्पेट इन चिह्नों पर उम्मीदवार चुनाव लड रहे है. अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में घडी और ट्रम्पेट चिह्न है.
* तुतारी बजाता आदमी चिह्न रहने वाले निर्वाचन क्षेत्र
सिंदखेड राजा, मुर्तिजापुर, कारंजा, मोर्शी आर्वी, हिंगणघाट, काटोल, हिंगणा, नागपुर पूर्व, तुमसर, तिरोडा, अहेरी, पुसद.
* ट्रम्पेट चिह्न रहने वाले निर्वाचन क्षेत्र
सिंदखेड राजा, मलकापुर, चिखली, मेहकर, वाशीम, कारंजा, बडनेरा, अमरावती, तिवसा, अचलपुर, मोर्शी, आर्वी, हिंगणघाट, वर्धा, काटोल, सावनेर, हिंगणा, नागपुर दक्षिण, नागपुर पूर्व, नागपूर पश्चिम, नागपुर उत्तर, तुमसर, भंडारा, तिरोडा, अहेरी, चंद्रपुर, बल्लारपुर, वरोरा, वणी, आर्णी, पुसद, उमरखेड.
* 45 उम्मीदवारों के हाथ में बल्ला
विदर्भ के 45 निर्वाचन क्षेत्र में बल्ला (बैट) यह चुनाव चिह्न निर्दलीय उम्मीदवारों को मिला है. प्रहार जनशक्ति पार्टी और बागी उम्मीदवार बैट इस चिह्न पर चुनाव लड रहे है. इनमें गायत्री शिंगणे (सिंदखेड राजा), रवि राठी (मुर्तिजापुर), बच्चू कडू (अचलपुर), राजकुमार पटेल (मेलघाट), याज्ञवल्क्य जिचकार (काटोल), पुरुषोत्तम हजारे (नागपुर पूर्व), रमेश पुणेकर (नागपुर मध्य), नरेंद्र जिचकार (नागपुर पश्चिम), राजेंद्र मुलक (रामटेक), सेवक वाघाये (तुमसर), सुगत चंद्रिकापुरे (अर्जुनी मोरगांव), आनंदराव गेडाम (आरमोरी) का समावेश है. तथा बुलडाणा, चिखली, सिंदखेडराजा, मेहकर, खामगांव, बालापुर, अकोला पश्चिम, अकोला पूर्व, मुर्तिजापुर, वाशिम, कारंजा, धामणगांव रेल्वे, अमरावती, दर्यापुर, मेलघाट, अचलपुर, मोर्शी, आर्वी, वर्धा, काटोल, सावनेर, हिंगणा, नागपुर दक्षिण पश्चिम, नागपुर दक्षिण, नागपुर पूर्व, नागपुर मध्य, नागपुर पश्चिम, नागपुर उत्तर, कामठी, रामटेक, तुमसर, भंडारा, अर्जुनी मोरगांव, तिरोडा, आरमोरी, गडचिरोली, अहेरी, चंद्रपुर, वरोरा, वणी, रालेगांव, यवतमाल, दिग्रस, आर्णी, पुसद इन निर्वाचन क्षेत्र में बैट इस चिह्न पर उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.