अन्य शहर

गट साधन केन्द्र को बाल नाट्य स्पर्धा में 6 पुरस्कार

पुणे में राज्यस्तरीय दिव्यांग बाल नाट्य स्पर्धा का आयोजन

चांदुर रेल्वे/ दि. 6– पुणे के भारत नाट्य मंदिर में तीसरी राज्यस्तरीय बाल नाट्य स्पर्धा का आयोजन किया गया था. स्पर्धा की अंतिम फेरी में मुंबई-नाशिक सांगली कोल्हापुर की नाट्य संस्थाओं में सहभाग लिया था. जिसमें विदर्भ की एकमेव गटसागर केन्द्र ने भी नाटक की प्रस्तुति दी थी. जिसमें गटसाधन केन्द्रों को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया और निर्मिति, निर्देशक रंगभूषा में भी 6 पुरस्कार प्रदान किए गये.
लेखक विवेक राउत ने नाटक का निर्देशक दिया था तथा प्रकाश योजना विशाल तराल व संगीत विहान राउत ने दिया था व रंगभूषा दीपमाला कुमरे ने की. बाल नाटक में प्रमुख भूमिका महेश लोखंडे, आरूषी गेडाम, प्रशिक शिरपुरकर, श्रध्दा गौरकार, रोद्र नखाते, प्रज्वल वाल्दे, गुंजन चौधरी ने साकार की. नाटक के सफल मंचन के लिए मार्गदर्शक विशाल तराले, नृत्य निर्देशक संतोष सूरकर, मंगेश उल्हे, निखिल दानापुरकर, प्रमोद तागडे, विजय दव्हाले, मंगेश बोरीकर, रणजित राजुरकर, सुनील धोंडे, दीपमाला कुमरे, अनिल गोंडसे, श्रीकृष्ण हिवराले ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button