* पति-पत्नी और दो बच्चे
सोलापुर/दि.23 – उजनी बांध के भीमानदी पात्र में 21 मई की शाम की नाव दुर्घटना के सभी 6 मृतदेह गुरुवार को सवेरे बचाव दल के हाथ लगे हैं. 40 घंटों बाद शव मिलने की जानकारी पुलिस ने दी और बताया कि, करमाला ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव उनके रिश्तेदारों को सौंपी जाएंगे. मृतकों में गोकुल दत्तात्रय जाधव, उनकी पत्नी कोमल, पुत्री माही, पुत्र शुभम, अनुराग ज्ञानदेव अवघडे (26) और गौरव धनंजय डोंगरे (24) शामिल है. जाधव परिवार झरे गांव का रहने वाला है. शव बाहर निकालते ही परिजनों ने बडा आक्रोश किया.
मंगलवार शाम उजनी बांध पात्र में अचानक तेज तूफान आया. इंदापूर तहसील के कलाशी से करमाला तहसील के कुगांव की तरफ यह बोट जा रही थी. अचानक तूफान की चपेट में आयी. नाम उलट गई. कुगांव के उपनिरीक्षक राहुल डोंगरे भी बोट पर थे. वे तैरकर बच निकले. उन्होंने ने ही गांव के लोगों को घटना के बारे में बताया. 35 फीट गहरे पानी में बोट हाथ लगी.