अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

राज्य के 5 विद्युत केंद्रों के 6 सेट बंद

बिजली की मांग व आपूर्ति का समीकरण गडबडाया

चंद्रपुर /दि.6- बारिश का आगमन होने के बावजूद भी पूरे राज्य में बारिश की अनियमितता के चलते अब तक बिजली की मांग में कोई कमी नहीं आयी है. वहीं दूसरी ओर राज्य के 5 अणुउर्जा केंद्रों के कुल 6 यूनिट बंद पड गये है. जिसका सीधा परिणाम विद्युत आपूर्ति पर हो रहा है. राज्य में विविध कारणों के चलते बिजली का उत्पादन काफी मर्यादीत है. वहीं दूसरी ओर मांग और आपूर्ति का समीकरण गडबडाने लगा है.
विविध कारणों के चलते बंद पडे अणुउर्जा प्रकल्पों के 6 यूनिट में चंद्रपुर विद्युत प्रकल्प के दो यूनिट सहित खापरखेडा, नाशिक, पारस व भुसावल के 1-1 यूनिट का समावेश है. चंद्रपुर सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन में यूनिट क्रमांक 5- व 7 पिछले दो दिनों से ठप है. यूनिट क्रमांक-5 ट्रीप के चलते ठप पडा है. वहीं यूनिट क्रमांक-7 में ट्यूब लिकेज की वजह से काम बंद है. ऐसे में सभी ठप पडे विद्युत यूनिट को ेदोबारा शुरु करने हेतु युद्धस्तर पर काम चल रहा है.

Related Articles

Back to top button