कार दुर्घटना में 6 वर्षीय बालक की मौत
कार चालक का संतुलन बिगडने से कार टकराई द्बिभाजक से
*गाडी का पार्ट उडकर दूसरी कार से टकराया, वाशी की घटना
नवी मुंबई./दि.24- दुर्घटना के दौरान कार का एयर बैग खुलने से उसका झटका लगने के कारण एक 6 वर्षीय बालक की मृत्यु होने की घटना शनिवार की रात वाशी में घटित हुई. संबंधित कार चालक के खिलाफ वाशी पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
वाशी सेक्टर – 15 में रहनेवाला मावजी अरेठिया (35) नामक युवक शनिवार की रात वैगन आर कार से 6 वर्षीय बेटे हर्ष और तीन भतीजों को लेकर बाहर घूमने निकला था. ब्ल्यू डायमंड चौक में सडक पर सामने दौड रही कार के चालक का संतुलन बिगडने से यह कार द्बिभाजक से टकराई. उसके पीछे का चक्का निकलकर मावजी की कार से टकराया. इस कारण कार के दोनों एयर बैग खुल गये. जिससे कार में बैठे हर्ष को जोरदार झटका लगा और वह बेहोश हो गया. उसे मनपा के अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मृत्यु हो गई. हर्ष को कहीं भी चोट नहीं आयी. मानसिक आघात और रक्तस्त्राव के कारण उसकी मृत्यु होने का डॉक्टर को संदेह है. आरोपी कारचालक कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. विनोद पाचाडे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है.
* छोटे बच्चों को सामने न बैठाये
विशेषज्ञों ने कहा कि एयर बैग यह एक महत्वपूर्ण सुरक्षा यंत्रणा है. लेकिन कुछ प्रकरणों में वह चेहरे और पेट में मार लगने के लिए कारणीभूत साबित होते है. इस कारण 13 वर्ष से कम आयु के बच्चों को सामने नहीं बिठाना चाहिए.
* बच्चों को खाना था पानीपुरी
हर्ष के पिता मावजी अरेठिया मस्जिद बंदर में स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं. वे वाशी में अपने भाई के साथ रहते हैं. शनिवार को देर से घर लौटने के बाद हर्ष और भतीजों ने पानीपुरी खाने की इच्छा व्यक्त की. मावजी ने अपनी कार निकाली. गाडी में हर्ष सामने बैठा था और तीनों भतीजे पीछे बैठे थे. अचानक सामने दौड रही कार दुर्घटनाग्रस्त होने से हर्ष को अपनी जान गंवानी पडी.