अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
स्विमिंग पुल में डूबकर 6 वर्षीय बच्चे की मौत

पुणे/दि. 12 – स्थानीय धायरी स्थित पार्क व्ह्यू सोसायटी में रहनेवाले निनाद गोसावी नामक 6 वर्षीय बच्चे की सोसायटी के स्विमिंग पुल में डूबकर मौत हो गई. यह घटना कल रात 8 बजे के आसपास घटित हुई. पता चला है कि, निनाद गोसावी कल शाम सोसायटी परिसर में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. जिसके बाद काफी समय तक उसके घर नहीं लौटने पर घर के सदस्यों ने उसकी खोजबिन करनी शुरु की और करीब दो घंटे की खोज के बाद वह सोसायटी के स्विमिंग पुल से मृत अवस्था में बरामद हुआ. मामले की जांच जारी है.