अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

6 वर्ष की बच्ची को लगी बेल्ट से फांसी

सांगली में दुर्भाग्य पूर्ण घटना

सांगली/दि.31- खेलते खेलते बच्चों के साथ कब दुर्घटना हो जाए, कहा नहीं जा सकता. बच्चों पर हर वक्त ध्यान देना आवश्यक होता हैं. शुक्रवार ुको सांगली के सावंत प्लॉट में ऐसी ही घटना हो गई. जिसमें 6 वर्ष की बच्ची बेल्ट से फांंसी लगने के कारण जान गवां बैठी. घटना से परिसर में दुख व्यक्त किया जा रहा हैं. घटना के समय उसकी मां दूसरे शिशु को संभाल रही थी.
सावंत प्लॉट में नितिन खांडेकर के घर दुर्घटना हुई. खांडेकर मार्केट यार्ड में हमाली करते हैं. उन्हें बेटी अंजली और दो वर्ष का बेटा हैं. अंजली शुक्रवार को स्कूल से घर लौटी. नितिन गांव गए थे. घर में अंजली,उसकी मां, छोटा भाई और दादी थे. मां ने अंजली को टीवी पर कार्टून चैनल लगा दिया. वह अपने कामों में व्यस्त हो गई. इधर अंजली खेलते खेलते खूटी पर कपडे के बेल्ट से न जाने कब फंदे में फंस गई और उसकी जान चली गई.

Back to top button