अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

मिली भगत से मुंंबई पहुंचाए 60 लाख

स्केनिंग न करते कर्टन गाडी में चढाया

नागपुर/ दि. 20- रेलवे के पार्सल विभाग के कुछ लोगों की मिली भगत से दूरंतों एक्सप्रेस से 60 लाख की कैश भेजी गई थी. उसके लिए पार्सल नियोजित रूप से बायपास किया गया. मुंबई में जीआरपी ने यह कैश पकड ली. जिससे रकम भेजनेवाले का दांव उलट गया. केश पकडे जाने की प्राथमिक जांच में कई सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. आयकर विभाग भी जांच में जुटा है. अगले कुछ घंटों में विस्फोटक जानकारी बाहर आने की संभावना जताई जा रही है.
बडा रैकेट, हवाला कनेक्शन
रेलवे पार्सल विभाग में अलग-अलग पध्दति से करोडों की नगदी, कीमती गहने और प्रतिबंधित सामाग्री चढाने वाले रैकेट बरसों से सक्रिय रहने की जानकारी मिल रही है. अधिकारी को खबर न लगते हुए पार्सल विभाग संभालनेवाले कर्मचारी हवाला कनेक्शन रखनेवाले दलालों से कैश, जेवर, और प्रतिबंधित सामग्री के पार्सल ट्रेन में चढा देेते हैं. उसकी कोई जांच नहीं की जाती. बताए गये जगह पर वह पार्सल बराबर पहुंचाया जाता है. मुंबई में रकम पकडे जाने से यह खुलासा हुआ है. नागपुर स्टेशन पर आधुनिक स्कैनर लगाया गया है. इस स्कैनर से पार्सल को सुनियोजित रूप से बचाया जाता है. ऐसे कई खुलासे हो रहे हैं.

 

Back to top button