अन्य शहर

वर्षभर में बैंकों में 60 हजार करोड का घोटाला

रोजाना औसतन 112 घोटाले

* 2729 घोटालों में बैंक कर्मचारी ही शामिल
नागपुर/ दि.30– देश के विभिन्न बैंक व वित्तिय संस्थाओं में पिछले आर्थिक वर्ष में थोडे बहुत नहीं बल्कि 77 हजार से अधिक घोटाले हुए. घोटाले की रकम 60 हजार करोड से अधिक थी. अगर हर दिन औसतन निकाला जाए तो रोजाना 112 घोटाले में 165 करोड रुपए का गैर लेन-देन किया गया. ऐसी चौकाने वाली जानकारी सूचना अधिकार के माध्यम से हासिल की गई जानकारी में उजागर हुई है.
राजधानी के आरटीआई कार्यकर्ता अभय कोलारकर ने सूचना के अधिकार के अंतर्गत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से पूछा था. 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 के बीच देशभर के बैंकों में कितना घोटाला हुआ, इसमें कितनी रकम का समावेश है, कितने घोटाले में बैंक कर्मचारियों का समावेश था आदि प्रश्न पूछे थे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 इस 12 माह की समयावधि में विभिन्न बैंक व वित्तिय संस्था में 77 हजार 654 घोटाले उजागर हुए है. जिसमें 60 हजार 530 करोड रुपयों का समावेश था. साडे तीन प्रतिशत से अधिक मामले याने 2729 मामलों में बैंक कर्मचारियों का ही समावेश रहा हैं.

वर्षभर में लाखों शिकायतें
ग्राहकों की ओर से बैंक के कामकाज के खिलाफ लाखों शिकायतें की गई है. 12 माह की समयावधि में विभिन्न बैंक के खिलाफ आरबीआई की ओर 2 लाख 72 हजार 10 शिकायतें प्राप्त हुई हैं और ग्राहक संरक्षण विभाग की ओर 23 हजार 378 शिकायतें की गई है.

2626 शाखाएं बंद
2 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 के बीच देशभर की कई बैंक का विलिनिकरण किया गया और कुछ शाखाएं दूसरी शाखाओं में विलिनिकरण की गई. विभिन्न कारणों के चलते वर्षभर में देशभर के विभिन्न बैंक के 2 हजार 636 शाखाएं बंद हुई है.

Back to top button