* कौन जीतेगा-कौन हारेगा? बता रहा एक्जिट पोल
मुंबई/दि.21- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कल बुधवार 20 नवंबर को चुनाव संपन्न हुए. इस चुनाव में महाराष्ट्र में एक टप्पे में ही मतदान संपन्न हुए. राज्य में लगभग 65 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की जानकारी मिल रही है. छह महीनें पूर्व हुए लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार मतदान का प्रतिशत बढने से पिछले 30 वर्षों में यह सर्वाधिक मतदान माना जा रहा है. जिसके कारण बढा हुआ मतदान किसके पलडे में जाने वाला है? किसकी सरकार बन सकती है? यह सवाल उठ रहा है.
मतदान के बाद तुरंत ही एक्जीट पोल का अंदाज भी सामने आ रहा है. अनेक एक्जिट पोल ने महायुति को बहुमत प्राप्त होगा ! ऐसा अंदाज भी लगा लिया है. तो कुछ पोल्स ने राज्य में त्रिशंकू परिस्थिती निर्माण होने की संभावना बताई है. एक्जिट पोल्स के अंतर के साथ ही राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. महायुती व्दारा एक्जिट पोल पर आनंद व्यक्त किया जा रहा है. तो महाविकास आघाडी ने रिजल्ट वाले दिन तक राह देखेंगे की प्रतिक्रिया दी है.