अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आचार संहिता तोडने की 667 शिकायतें

660 का आयोग ने कर दिया निवारण

* 27 करोड 78 लाख की मालमत्ता जब्त
मुंबई/ दि. 21 – विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हुए पहले 5 दिनों में ही नियमों के भंग की 667 शिकायतें आयी. सी विजिल अ‍ॅप पर यह शिकायतें दर्ज की गई. 607 शिकायतों का निवारण कर लेने का दावा राज्य चुनाव आयोग ने किया. अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी किरण कुलकर्णी ने बताया कि विज्ञापन पूर्व प्रमाणीकरण समिति ने 108 विज्ञापनों का प्रमाणिकरण कर दिया है. जिससे यह विज्ञापन विविध माध्यमों पर जारी किए जा सकते हैं. इनमें वीडियो, ऑडियो और क्रिएटिव विज्ञापनों का समावेश है.
सी विजिल अ‍ॅप का करें उपयोग
किरण कुलकर्णी ने सजग नागरिकों से आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु सहकार्य मांगा. उन्होंने सी विजिल अ‍ॅप प्ले स्टोर से डाउनलोड करने कहा. अ‍ॅप से नागरिक भी आचार संहिता तोडे जाने की शिकायत कर सकते हैं. शिकायत दर्ज होते ही संबंधित पथक द्बारा जांच कर योग्य वह कार्रवाई की जाने की बात कुलकर्णी ने कही.
* 5 दिनों में ड्रग्ज और सोना बरामद
उन्होंने बताया कि विविध क्रियान्वित एजेंसियों द्बारा कार्रवाई की जा रही है. अवैध कैश, शराब, ड्रग्ज और सोना मिलाकर 27 करोड 78 लाख रूपए का माल जब्त किया गया है. प्रदेश में आचार संहिता का प्रभावी क्रियान्वयन करने का दावा कुलकर्णी ने किया. उन्होंने बताया कि अधिकांश शिकायतों का निवारण किया गया है. 7 मामलों में जांच जारी है. उचित एक्शन लिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button