अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

70 हजार की जाली नोट के साथ 7 दबोचे

गिरफ्तार आरोपियों में पुणे की महिला

नागपुर/ दि. 15- अमरावती की बैंक ऑफ बडोदा शाखा में मिले 500 रूपए के 17 जाली नोट के बारे में पुलिस की जांच आगे बढी न थी कि नागपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने पश्चिम बंगाल के 5 और पुणे के दो लोगों को जाली करंसी के साथ दबोचा. आरोपियों से 70, 500 रूपए के नकली नोट बरामद किए गये हैं. आरोपियों में पुणे की चाकन की महिला शामिल है.
जानकारी के अनुसार मुर्शिदाबाद (बंगाल) के रहनेवाले लखफार मोंडल ने नागपुर स्थानक के वेंडर से खाने की वस्तु खरीदते हुए 500 रूपए का नोट दिया. यह घटना अप्रैल के पहले सप्ताह में हुई थी. बदले में लौटाए गये 450 रूपए लेकर वह भाग रहा था. तब हॉकर को संदेह हुआ. उसने मंडल को पकडा और जीआरपी के हवाले किया.
जीआरपी के अधीक्षक अक्षय शिंदे एवं वरिष्ठ निरीक्षक मनीषा काशिद ने मुर्शिदाबाद से 5 लोगों को दबोचा. उसी प्रकार पुणे के चाकण से महिला सहित दो लोगों को बंदी बनाया है. आरोपी महिला शशिकला दौडकर बताया गया. आरोपियों से जाली नोट जब्त किए गये. मामले की आगे जांच जीआरपी कर रही है.
*

Back to top button