अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

मजीप्रा को सातवां वेतन आयोग

डीसीएम फडणवीस का ऐलान

* बैकडेट में 2016 से मिलेगा लाभ
नागपुर /दि.11- विधानसभा चुनाव सिर पर आ गये है, जिससे राज्य सरकार फटाफट निर्णय कर रही है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के कर्मचारियों को बैकडेट 2016 से सातवां वेतन आयोग लागू करने की घोषणा कर दी. भारतीय मजदूर संघ के साथ बैठक में उन्होंने वित्त विभाग के सचिव को 14 माह का मजीप्रा कर्मियों का बैकलॉक भी देने के निर्देश दिये है. अनेक प्रकरण प्रलंबित थे. वह डीसीएम के निर्देश से हल हो गये है.
डीसीएम फडणवीस ने कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने और नागपुर के मेडिकल और सुपर स्पेशालिटी में संविदा कामगार के रुप में समायोजित करने के निर्देश वैद्यकीय शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को दिये. मजदूर संघ ने नागपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती का मुद्दा उपस्थित किया था. जिस पर फडणवीस ने उपरोक्त व्यवस्था दी. उन्होंने आशा वर्कर के मानधन बढाने और इपीएफ अंतर्गत कम से कम तीन हजार रुपए पेंशन देने संबंधी मांगों पर सकारात्मक विचार का वचन दिया. इस समय प्रदेश महामंत्री गजानन गटलेवार, एड. अनिल ढुमने, महामंत्री किरण मिलगीर और विविध संगठनों के अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button