तीसरी आघाडी के 8 प्रत्याशी घोषित, प्रहार के कोटे में 4 सीटे
बच्चू कडू अचलपुर से होंगे तीसरी आघाडी के प्रत्याशी, रावेर, चांदवड व देगलुर सीट भी प्रहार को
मुंबई/दि.21 – अगले माह होने जा रहे विधानसभा चुनाव हेतु अब राजनीतिक दलों व गठबंधनों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों की सूचित घोषित करना शुरु कर दिया गया है. जिसके तहत पूर्व सांसद संभाजी राजे छत्रपति व राजू शेट्टी तथा विधायक बच्चू कडू के नेतृत्व वाली परिवर्तन महाशक्ति नामक तीसरी आघाडी ने भी अपने 8 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. जिसके तहत प्रहार पार्टी के मुखिया बच्चू कडू को अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र से तीसरी आघाडी की ओर से प्रत्याशी घोषित किया गया. साथ ही प्रहार पार्टी को पहली सूची में 4 सीटे दी गई है. जिनमें अचलपुर सहित रावेर, चांदवड व देगलुर सीट का समावेश है. जहां से क्रमश: अनिल चौधरी, गणेश निंबालकर व सुभाष सामने प्रत्याशी होंगे.
इसके साथ ही ऐरोली से महाराष्ट्र स्वराज्य पक्ष के अंकुश कदम, हदगांव हिमायतनगर से महाराष्ट्र स्वराज्य पक्ष के माधव देवसरकर, हिंगोली से महाराष्ट्र राज्य समिति के गोविंद भंवर एवं राजूरा से स्वतंत्र भारत पार्टी के वामनराव चटप को प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं सांगली जिले के शिरोल व मीरज निर्वाचन क्षेत्रों से पूर्व सांसद राजू शेट्टी के स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के उम्मीदवार कल घोषित किये जाएंगे.
परिवर्तन महाशक्ति नामक किसी भी आघाडी के तहत अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र से अपनी खुदकी उम्मीदवारी घोषित करते हुए विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, तीसरी आघाडी को अब तक 62 संगठनों का समर्थन प्राप्त हो चुक हो चुका है. जिसमें रयत शेतकरी संगठन का भी समावेश है. परंतु यह संगठन सदाभाउ खोत की नहीं है और यदि सदाभाउ खोत हमारे साथ आना भी चाहे, तो भी हम उन्हें तीसरी आघाडी में शामिल नहीं करेंगे. साथ ही विधायक बच्चू कडू ने यह दावा भी किया कि, जल्द ही महायुति में शामिल एक घटक दल वहां से निकलकर तीसरी आघाडी में शामिल हो जाएंगा. जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी.€