8 करोड का सोना लूटा
संभाजी नगर में वारदात

* 40 किलो चांदी भी पार
संभाजी नगर/ दि. 15- विदेश गये उद्योजक के घर में सुरक्षा गार्ड के हाथ पैर बांधकर 8 करोड का सोना और 40 किलो से अधिक चांदी लूट ली गई. वारदात आज सबेरे उजागर होते ही समूचे संभाजी नगर में खलबली मची है. पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे. श्वान पथक और अंगुली निशान तज्ञ को मौके पर लाकर सुराग का प्रयत्न किया गया.
वालूज औद्योगिक वसाहत के बजाज नगर में रहनेवाले संतोष लढ्ढा के बंगले में यह लूटपाट हुई. उनकी पत्नी और वे फिलहाल अमेरिका में पड रहे. बेटे के पास गये हैं. घर में सुरक्षा गार्ड रखा था. पुलिस ने बताया कि आधा दर्जन लूटेरे घर में घुसे. गार्ड को मारपीट कर बंदी बना दिया. एक डकैत ने गार्ड पर बंदूक भी तानी थी. शेष ने घर में रखा सोना चांदी लूट लिया और भाग गये.