अन्य शहरबुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

आदिवासी परिवार के 8 सदस्यों को विषबाधा, भाई-बहन की मौत

बुलढाणा/दि.25 – जिले के आदिवासी बहुल जलगांव जामोद तहसील के दादुलगांव में रहने वाले आदिवासी परिवार के 8 सदस्यों को भोजन के जरिए विषबाधा हुई. जिसके चलते रिश्ते में भाई बहन रहने वाले दो छोटे बच्चों की मौत हो गई. वहीं शेष 6 लोगों को अकोला के जिला सामान्य अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है. जिनमें से एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक दादुलगांव के निकट शिवचरण ग्यार के खेत में ईटे बनाने का काम चलता है. जहां पर अलग-अलग क्षेत्रों से आपस में रिश्तेदार रहने वाले आदिवासी परिवार काम करते है. वे सभी मजदूर अपने परिवार सहित ग्यार के खेत में ही रहते है और इस खेत में छोटे-बडे सदस्यों को मिलाकर करीब 60 लोगों की बस्ती है. बता चला कि, 22 सितंबर की रात इसमें से 8 लोगों को उल्टी व दस्त की शिकायत होनी शुरु हो गई. जिनका तुरंत ही दादुलगांव के एक निजी डॉक्टर द्वारा इलाज किया गया. पश्चात स्वास्थ्य विभाग की एमबुलेंस के जरिए सभी मरीजों को खामगांव के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान रोशनी सुनील पावरा (2) व अर्जुन सुनील पावरा (6) नामक भाई-बहन की मौत हो गई. इस दौरान अन्य 6 लोगों की स्थिति गंभीर हो जाने के चलते उन्हें अकोला के जिला सामान्य अस्पताल में रेफर किया गया. जहां पर एक व्यक्ति की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. वहीं अन्य 5 को अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है. इस बीच विषबाधा के चलते इलाज के दौरान मृत भाई-बहनों के शव पोस्टमार्टम के बाद उनके रिश्तदारों के सुपुर्द कर दिये गये. जिसके बाद दोनों बच्चों के पार्थिवों पर आसलगांव में अंतिम संस्कार किया गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के पथक ने ईट भट्टी वाले खेत में बनी बस्ती का मुआयना करते हुए वहां रहने वाले सभी आदिवासी मजदूरों की स्वास्थ्य जांच की और पानी व भोजन के सैम्पल भी लिये.

Related Articles

Back to top button