अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

80 वर्षीय बुजुर्ग ने दो नाबालिग छात्राओं संग की अश्लील हरकत

नागपुर/दि.5 – नीट व जेईई की परीक्षा हेतु तैयारी के लिए नागपुर आयी दो छात्राओं के साथ 80 वर्षीय घर मालिक ने अश्लील हरकत करते हुए उनका विनयभंग किया. जिससे बुरी तरह से घबराई दोनों छात्राओं ने सीताबर्डी पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर श्रीराम पाटिल नामक 80 वर्षीय बुजुर्ग के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक नगर रचना विभाग से सेवानिवृत्त हुए श्रीराम पाटिल की धरमपेठ परिसर में तीन मंजिला इमारत है. जहां पर वह अपनी पत्नी व विवाहित बेटी के साथ रहता है. साथ ही नीचली मंजिल पर पीडित छात्राओं ने एक कमरा किराए से ले रखा है. जिसमें से एक छात्रा नीट व दूसरी छात्रा जेईई की तैयारी कर रही है. आरोप के मुताबिक मकान मालिक रहने वाले श्रीराम पाटिल की इन दोनों छात्राओं की ओर गलत नियत थी. शनिवार को अवकाश रहने के चलते 16 वर्षीय पीडित छात्रा दिन में वाचनालय गई हुई थी, जो शाम 6 बजे वापिस लौटी. उस समय मकान मालिक पाटिल गेट पर ही खडा था और पीडित छात्रा जैसे ही गेट लगाकर अंदर घूसी, तो उसने उस छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते हुए उसका विनयभंग किया. जिससे वह बुरी तरह से घबरा गई और उसने इस बारे में अपनी रुममेट को भी कुछ नहीं बताया. जिससे श्रीराम पाटिल का हौसला बढ गया और वह आते-जाते कमरे की खिडकी से भीतर ताक-झांक करते हुए उक्त छात्रा को अश्लील ढंग से देखने लगा. 2 जुलाई को जब उक्त छात्रा शाम 6.30 बजे अपने कमरे पर लौटी, तो दूसरी छात्रा कमरे में ेशांत बैठी थी. जिसे देखकर वह रोने लगी और उसने बताया कि, शाम 5.50 बजे जब वह बाहर सुखने हेतु डाले गये कपडे लाने गई थी, तो श्रीराम पाटिल ने उसे कसकर पकडा तथा उसके साथ अश्लील कृत्य करने का प्रयास किया. इसके बाद रात 11.30 बजे के आसपास श्रीराम पाटिल अचानक ही उन दोनों छात्राओं के कमरे में घूस गया और दोनों के साथ नजदीकी साधने का प्रयास किया. जिससे दोनों छात्राएं बुरी तरह से घबरा गई और उन्होंने अपने-अपने परिजनों को इस मामले की जानकारी दी. जिसके बाद अगली सुबह ही दोनों के परिजन सीताबर्डी पुलिस थाने पहुंचे और घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए थानेदार आसाराम चोरमले ने तुरंत ही आरोपी श्रीराम पाटिल के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button