अन्य शहर

आईपीएल सट्टा लगाने वाले 6 बुकी समेत 9 गिरफ्तार

चंद्रपुर/ दि.23- घुग्घुस के लॉयड मेटल कंपनी के घर के पास एक घर में सट्टेबाजी श्ाुरु होने की जानकारी मिलते ही पुलिस के दल ने छापा मारकर आईपीएल सट्टा लगाने वाले 6 बुकी, घर मालिक समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो बुकी फरार हो गए, यह कार्रवाई रात 10 बजे की गई. अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक कुलकर्णी, एसडीपीओ आयुष रोपानी के मार्गदर्शन में पुलिस के दल ने छापा मारा. सभी आरोपी घुग्घुस, यवतमाल जिले के वणी तहसील के निवासी बताये गए है.

 

Back to top button