अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य में 9 करोड12 लाख मतदाता

मुंबई/दि.24- राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 9 करोड 12 लाख 44 हजार 679 हुई है. जिसके विषय में जानकारी राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीकांत देशपांडे ने पत्रकार परिषद में दी.
27 अक्टुबर से यह मुहिम चलाई गई थी. नये पंजीयन 24 लाख 33 हजार 766 की संख्या बढी है. इस समय दोबारा नाम जोडना, मृत व्यक्ति व पते पर नहीं रहने वाले 20 लाख 21 हजार नामों को काटा गया है. कुल मतदाता में पुरुष मतदाता की संख्या 4 करोड 74 लाख 72 हजार 379 है. महिला मतदाताओं की संख्या 4 करोड 37 लाख 66 हजार 808 हुई है. वही तृतीय पंथी 5492 हुई है. वही 2019 में तृतीय पंथीयों की संख्या 3086 थी. 2019 लोकसभा चुनाव में 8 करोड 85 लाख मतदाता थे. पांच वर्ष में मतदाताओं की संख्या 26 लाख 80 हजार बढ गई है. मतदान तय समय पर किए जाने की मुहिम शुरू रहने पर उम्र में 18 वर्ष पुरा करने वाले नए मतदाता के लिए नाम निर्देशन पत्र के अंतिम तारीख के 10 दिनों के पहले कार्यालय में मतदाता पंजीयन किए जा सकने की जानकारी देशपांडे ने दी.

27 लाख मतदाता बढे
मतदाता नुतनीकरण में राज्य में 4 लाख 12 हजार नये मतदाता की संख्या बढी है. 1019 में लोकसभा चुनाव की तुलना में लगभग 27 लाख मतदाता बढे है. चुनाव आयोग की ओर से मतदाता पंजीयन कराने के लिए विशेष मुहिम चलाई गई थी.

कुल मतदाता व पंजीयन
9 करोड 12 लाख बढे नये मतदाता, 4 लाख 12 हजार कुल नये पंजीयन, 24 लाख 33 हजार 766 नामों का विलिगीकरण, 20 लाख, 21 हजार 350 18 से 19 उम्र वाले नये पंजीयन, 6 लाख 70 हजार (कुल मतदाता 10 लाख 18 हजार) 20 से 29 आयु वाले नये पंजीयन, 8 लाख 33 हजार (कुल मतदाता 1 करोड, 63 लाख 44 हजार)

Related Articles

Back to top button