अन्य शहरमुख्य समाचार

एक ही परिवार के 9 लोगों ने की आत्महत्या

दो भाईयों के परिजनों ने एक साथ जहर पीकर दे दी जान

* मृतकों में डॉक्टर व शिक्षक का भी समावेश
सांगली/दि.20– समीपस्थ मिरज तहसील अंतर्गत म्हैसाल स्थित अंबिका नगर में एक ही परिवार के 9 सदस्यों द्वारा जहर पीकर आत्महत्या कर लिये जाने की घटना उजागर हुई है. इस घटना में पेशे से डॉक्टर व शिक्षक रहनेवाले 2 सगे भाईयों के परिवार के 9 सदस्यों द्वारा सामूहिक आत्महत्या कर ली गई. जिसकी जानकारी मिलते ही पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया है. हालांकि अब तक इस पूरे परिवार द्वारा आत्महत्या कर लिये जाने की वजह सामने नहीं आयी है.
पता चला है कि, मृतकों में माणिक वनमोरे तथा पोपट वनमोरे नामक दो भाईयों की मां सहित पत्नियों व बच्चों का भी समावेश है और सर्वाधिक आश्चर्यवाली बात यह है कि, पेशे से डॉक्टर रहनेवाले माणिक वनमोरे तथा शिक्षक के रूप में काम करनेवाले पोपट वनमोरे अलग-अलग घरों में अपने-अपने परिवार के साथ रहा करते थे और दोनोें ने अलग-अलग घरों में अपने परिवार के साथ एक ही समय पर आत्महत्या कर ली. इसके तहत एक घर से 6 लोगों के तथा दूसरे घर से 3 लोगों के शव बरामद हुए. माणिक वनमोरे के घर से उनकी मां अक्का वनमोरे, पत्नी रेखा वनमोरे, बेटी प्रतिमा वनमोरे व बेटे आदित्य वनमोरे के शव बरामद हुए. वहीं पोपट वनमोरे ने अपनी पत्नी अर्चना वनमोरे, बेटी संगीता वनमोरे तथा बेटे शुभम वनमोरे के साथ जहर पीकर आत्महत्या कर ली. सांगली पुलिस द्वारा व्यक्त किये गये प्राथमिक अनुमान के मुताबिक संभवत: इस परिवार पर कर्ज का बोझ काफी अधिक बढ गया था. जिससे परेशान होकर माणिक वनमोरे व पोपट वनमोरे ने अपने परिवार सहित आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया. इस घटना की वजह से मिरज तहसील सहित सांगली जिले में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button