आर्वी/दि.26 – शहर के वाल्मिक वार्ड के गोदाम से कृषि विभाग ने बोगस खाद के 960 बोरे जब्त किये. जिसकी कीमत 15 लाख रुपए बतायी गई है. यह खाद पुणे वडकी के रामा फर्टिलाइजर्स कंपनी के बोगस होने के अहवाल से स्पष्ट हो गया. अग्रवाल कृषि केंद्र के उपरोक्त गोदाम से माल जब्ती की जानकारी कृषि विभाग ने दी.
विभाग ने बताया कि, यह कार्रवाई अधिकारी रवींद्र डुबे, विस्तार अधिकारी विशाल देवस्कर के निर्देशन में की गई. गोदाम को सील किया गया है. 10:26:26 के बैच नंबर 167/24 के 469 बोरे, एमओपी के 75 बोरे और डीएपी के 366 बोरे ऐसा 15 लाख का माल जब्त किया गया. कृषि अधिकारियों ने बताया कि, इससे पहले भी बोगस खाद जब्त हुई है. नकली खाद का गोरखधंधा करने वाले रैकेट का पता लगाया जा रहा है. जिस गोदाम से जब्ती की गई और सील लगाया गया, वह ज्योति अग्रवाल के नाम पर है.
* 200 किसान फंसे
बताया गया कि, तहसील में 200 किसानों को बोगस खाद का वितरण किया गया है. साफ है कि, किसानों के साथ फ्रॉड हो गया. आर्वी शहर में 16 और तहसील में 67 कृषि केंद्र है.