अन्य शहर

यवतमाल अर्बन को 97 लाख का चूना

महिला लिपीक गिरफ्तार

* रिश्तेदारोें के नाम पर खोले थे खाते
नागपुर/दि.20– आयडी व पासवर्ड का दुरूपयोग करते हुए एक महिला लिपीक ने देवनगर स्थित यवतमाल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक को करीब 97 लाख रूपये का चुना लगाया. बजाज नगर पुलिस ने अपहार का मामला दर्ज करते हुए स्नेहा प्रकाश दाणी उर्फ स्नेहा तुषार नाईक (35, सत्य अपार्टमेंट, मनीष नगर) नामक महिला लिपीक को गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्नेहा वर्ष 2015 के दौरान यवतमाल अर्बन की देवनगर शाखा में लिपीक के तौर पर कार्यरत हुई और उसने देखते ही देखते बैंक के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का विश्वास संपादित किया. जिसके तहत उसने बैंक अधिकारियों से बैंक के सभी कंप्यूटरोें के लॉगइन आयडी व पासवर्ड हासिल किये. पश्चात उसने पंजाब नैशनल बैंक, आयसीआयसीआय बैंक, गोदावरी को-ऑप. बैंक में अपने पति तुषार तथा अपने माता-पिता व अल्पवयीन बेटे के नाम पर खाते खोले. इसी दौैरान उसने ग्राहकों के सावधी जमा पर मिलनेवाले ब्याज और ग्राहकों के खातों की जानकारी भी प्राप्त की. साथ ही पासवर्ड के जरिये 2016 से फरवरी 2022 के दौरान उसने अन्य बैंकों में अपने रिश्तेदारों के नाम पर खोले गये खातों में 97 लाख 63 हजार 313 रूपये ट्रान्सफर कर दिये. इसी दौरान बैंक में सावधी जमा रखनेवाले कई ग्राहकों द्वारा अपने खातों में ब्याज की रकम जमा नहीं होने को लेकर बैंक के अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज करायी. पश्चात मामले की जांच करने पर स्नेहा द्वारा ग्राहकों के खातों की रकम को अपने रिश्तेदारों के खातों में ट्रान्सफर किये जाने की बात सामने आयी. जिसके बाद स्नेहा को तुरंत निलंबीत करते हुए बैंक द्वारा मामले की शिकायत बजाज नगर पुलिस में दी गई और बजाज नगर पुलिस ने तुरंत मामले की जांच करते हुए स्नेहा को गिरफ्तार किया.

Back to top button