13 वर्षीय बालक ने अपनी 5 वर्षीय बहन को उतारा मौत के घाट
घर में ज्यादा लाड-प्यार का नतीजा, नालसोपारा ग्राम की घटना

नालसोपारा /दि.3- एक 13 साल के बालक ने अपनी 5 साल की ममेरी बहन की हत्या करने की सनसनीखेज घटना नालसोपारा ग्राम में सामने आयी है. पुलिस को इस बालिका का शव रविवार को तडके 4 बजे जंगल में बरामद हुआ. इस घटना के कारण परिसर में खलबली मच गई है. इस घटना का पर्दाफाश सीसीटीवी कैमरे से हुआ है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता मो. सलमान मो. रमजान खान (33) यह नालसोपारा पूर्व के श्रीराम नगर मेें रहते है. उसे दो बेटी है. छोटी बेटी 5 साल की है. मो. सलमान की बहन भी उसी के घर के सामने रहती है. शनिवार को दोपहर में काम से आते समय वह अपनी छोटी बेटी को शाला से ले आये. शाम के समय वह घर के बाहर खेल रही थी. लेकिन काफी समय होने के बावजूद न लौटने के कारण उसकी तलाश शुरु की गई. बेटी कही न मिलने से सभी रिश्तेदारों ने परिसर के सीसीटीवी खंगाले. एक कंपनी के सीसीटीवी कैमरे में मो. सलमान का 13 वर्षीय भांजा उस बालिका को लेकर जाता हुआ दिखाई दिया. उससे पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि, वह पहाडी पर खेलने गये, तब दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे मार डाला. भयभित परिवार रात 11.30 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचा. पुलिस ने मध्यरात्रि को पहाडी परिसर में जांच की, तब बालिका का शव बरामद हुआ. पुलिस ने 13 साल के मृतक के भाई को पूछताछ के लिए कब्जे में लिया. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर उससे सवाल-जवाब किये. लेकिन शुरुआत में वह पुलिस की दिशाभूल करने का प्रयास करने लगा. बालक की बात पर संदेह होने से पुलिस ने उससे गहन पूछताछ की, तब उसने अपराध कबूल किया और अपनी बहन को उसी ने मारा रहने की जानकारी दी. परिवार के हर सदस्य अपनी ममेरी बहन का काफी प्यार करते थे. इस कारण गुस्से में उसे मारने की बालक ने कबूली दी. बताया जाता है कि, 13 वर्षीय बालक ने हत्या के पूर्व ‘रामन राघवन-2’ फिल्म देखी थी. पश्चात खेलने के बहाने वह अपनी 5 साल की ममेरी बहन को नालसोपारा पूर्व के श्रीराम नगर पहाडी पर लेकर गया. वहां उसने पहले उसका गला दबाया. पश्चात चेहरे को पत्थर से कूचल दिया. पुलिस ने इस बालक को कब्जे में लिया है. उसे बाल न्याय मंडल के सामने पेश किया जाएगा. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.