
जालना/ दि. 19- मराठा आरक्षण की मांग दबाने के वास्ते सरकार ने दो मंत्रियों को नया आंदोलन छेडने का दांव चला है. यह आरोप मराठा आराक्षण आंदोलक मनोज जरांगे ने किया. जरांगे ने धाराशिव में शिव जयंती उत्सव में सहभागी होने पधारने पश्चात मीडिया से बात की. उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने अपनी सरकार के दो मंत्रियों से इस बारे में चर्चा की. दोनों मंत्रियों ने को लेकर सरकार नया मराठा आंदोलन खडा करने की प्लानिंग का आरोप उन्होंने किया.
जरांगे ने कहा कि वे मराठा समाज को सीधे ओबीसी प्रवर्ग से आरक्षण सुविधा देने की मांग पर कायम है. अब तक गरीब मराठा आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन के सामने सरकार नया आंदोलन छेडने की तैयारी में हैं. सरकार की भूमिका ऐसी है कि हम कहते हैं. वैसा सुने अन्यथा षडयंत्र रचकर बदनाम करेंगे. 12-13 दिनों में भूख हडताल जैसा प्रति आंदोलन उभारने का दावा उन्होंने किया.