अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

पति का वॉट्सएप हैक करने के बाद सामने आया लैंगिक शोषण का बडा मामला

पत्नी ने पति को सिखाया सबक

नागपुर/दि.1 – नागपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक 24 वर्षीय युवक ने अपने 32 वर्षीय पति का वॉट्सएप हैक कर पति अनेक महिलाओं पर लैंगिक अत्याचार व ब्लैकमेल करता रहने का पता चला. पश्चात पत्नी ने साहसिक कदम उठाते हुए एक नाबालिग बलात्कार पीडित को उसके पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करने सहायता की. पश्चात आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस अवसर पर पत्नी ने ऐसा भी आरोप किया कि, उसका पति अनेक बार अनैसर्गिक कृत्य की मांग कर उसे पॉर्न जैसे कृत्य करने मजबूर करता था.
पुलिस ने बताया कि, आरोपी ने फर्जी नाम का इस्तेमाल कर महिलाओं को फंसाया. वह उन्हें आध्यात्मी समारोह जैसे स्थल पर मिलता था और प्रलोभन देता था. उसकी पत्नी ने हाल ही में उसके खिलाफ कू्ररता का मुकदमा दाखिल किया था. जिसमें वह अनैसर्गिक लैंगिक मांग करता रहता था और उसे अश्लील कृत्य करने मजबूर करता था. पत्नी को अपने पति के विवाहबाह्य संबंध रहने का संदेह था. इस कारण उसका फोन क्लोन करने का प्रयास किया और उसमें वह सफल हुई. फोन क्लोन करने के बाद उसे पता चला कि, उसका पति अन्य महिलाओं को भी परेशान करता है. इस बार वह उसका वॉट्सएप भी हैक करने में सफल हुई, तब उसे अनेक महिला के आरोपी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में फोटो और वीडियो बरामद हुए.
पति का वॉट्सएप हैक करने के बाद पत्नी को उसके महिलाओं के साथ ऐसे चैटींग मिले, जिसमें उसने अन्य महिलाओं को वह अविवाहित रहने की बात कही थी. साथ ही आरोपी ने कुछ महिलाओं से पैसे भी मांगे थे. आरोपी महिलाओं को उसके साथ रिकॉर्ड किया वीडियो और फोटो का इस्तेमाल कर उन्हें उसकी लैंगिक मांग पूर्ण करने मजबूर करता था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी की पत्नी ने कुछ महिलाओं से संपर्क किया और उन्हें इस अत्याचार के विरोध में पुलिस में शिकायत दर्ज करने का आवाहन किया. आखिरकार 19 साल की एक युवती ने आरोपी द्वारा किये गये लैंगिक शोषण के विरोध में शिकायत देने को मंजूरी दिखाई और शिकायत दर्ज की. आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पहचान छिपाना, धार्मिक श्रद्धा और नाम छिपाना, ब्लैकमेलिंग और फिरौति वसूल करने के आरोप के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Back to top button