अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

मेरे व्यक्तिगत जीवन में ताक-झांक का हुआ बेढंगा प्रयास

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने वापिस लौटकर दी प्रतिक्रिया

* बेटी व बहू द्वारा ट्रिप का नियोजन रहने की दी जानकारी
नागपुर /दि.22- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का मकाउ के एक कैसिनो में बैठा हुआ फोटो ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने वायरल करते हुए आरोप लगाया था कि, बावनकुले ने महज कुछ घंटों के भीतर कैसिनों में करोडों रुपए दांव पर लगाए. जिसे लेकर राज्य में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलना शुरु हो गया था. वहीं अब विदेश दौरे से वापिस लौटे चंद्रशेखर बावनकुले ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, उनकी बेटी और बहू ने उनसे तीन दिनों का समय लेकर घुमने-फिरने का नियोजन किया था और वे अपने परिवार के साथ हाँगकाँग गए थे. जहां पर उनके व्यक्तिगत जीवन में हस्तक्षेप करते हुए उनके परिवार को डिस्टर्ब करने का प्रयास किया गया.
बावनकुले के मुताबिक वे विगत 34 वर्षे से राजनीतिक व सामाजिक जीवन में है तथा 4 बार विधायक चुने गए है. साथ ही उनकी छवी पूरी तरह से बेदाग है. जिसे एक फोटो का आधार लेकर खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि सबको पता है कि, मकाउ या हाँगकाँग के किसी भी होटल में जाने के बाद कैसिनो क्रॉस करना पडता है और इसके बाद ही आगे जा सकते है. इस समय अगर आपकी जेब या बैग में एक रुपया भी हो, तो तीन-तीन बार चेकिंग करनी पडती है. लेकिन यहां पर कुछ लोग बेवजह ही करोडों रुपयों का आरोप लगाकर हल्ला मचा रहे है.

 

Related Articles

Back to top button