अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिंदे गुट के जिला प्रमुख पर फिरौती मांगने का मामला दर्ज

ठेकेदार को धमकाकर मांगी थी रकम

सोलापुर/दि.3 – 76 लाख रुपए मूल्य वाले काम की निविदा वापिस लेने अथवा 11 लाख रुपए की फिरौती देने की धमकी देते हुए मनपा कार्यालय में ही एक ठेकेदार के साथ मारपीट करने के मामले में शिवसेना शिंदे गुट के जिला प्रमुख मनीष कालजे व उसके ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक आकाश कानडे नामक ठेकेदार ने अक्कलकोट रोड एमआईडीसी परिसर में भूमिगत गटर बनाने के 76 लाख रुपए मूल्य वाले काम हेत मनपा में निविदा प्रस्तुत की थी. जिसके बाद सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियंता कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता दीपक कुंभार ने ही ठेकेदार आकाश कानडे को मनीष कालजे के कार्यालय ले जाकर दोनों की मुलाकात कराई थी. जहां पर मनीष कालजे ने उक्त ठेकेदार को निविदा पीछे लेने अथवा 11 लाख रुपए की फिरौती देने की धमकी दी थी. जिससे इंकार करने के बाद मनीष कालजे ने अगले दिन आकाश कानडे से मनपा कार्यालय में ही अपने ड्राइवर के साथ मिलकर मारपीट की. इस घटना के चलते यह भी स्पष्ट हुआ है कि, सोलापुर मनपा के कई अधिकारी मनीष कालजे के साथ मिलीभगत करते हुए काम कर रहे है.

Related Articles

Back to top button