अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

आपटे पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला

विधायक मिटकरी ने युति सरकार को घेरा

अकोला/दि.29 – मालवण के राजकोट किले में 8 माह पूर्व ही स्थापित किया गया छत्रपति शिवाजी महाराज का विशालकय पुतला विगत दिनों ढहकर गिर गया. जिसका राज्य में हर स्तर पर निषेध किया गया. वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने आज पूरे राज्य में आत्मक्लेश अंदोलन किया. जिसके तहत स्थानीय सहकार नगर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज पुतले के समक्ष भी राकांपा की ओर से आंदोलन किया गया. इस समय राकांपा विधायक अमोल मिटकरी ने मालवण में छत्रपति शिवाजी महाराज का निकृष्ट दर्जे वाला पुतला बनाने वाले आपटे नामक शिल्पकार को तुरंत गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किये जाने की मांग उठाई.
राकांपा विधायक अमोल मिटकरी ने महज 3 माह के भीतर जल्दबाजी में छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला स्थापित किये जाने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि, आपटे द्वारा तैयार किया गया पुतला भी निर्धारित मानकों के अनुरुप नहीं था और इस तरह से आपटे ने समूचे महाराष्ट्र के आराध्य दैवत रहने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज की अवमानना की है. ऐसे में राज्य के गृहमंत्री रहने वाले डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उक्त हादसे के बाद से ही फरार रहने वाले आपटे को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए और उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला भी दर्ज किया जाना चाहिए. इसके साथ ही इस घटना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व मंत्री दीपक केसरकर द्वारा दिये गये बयानों को लेकर भी अपनी नाराजगी जताते हुए विधायक मिटकरी ने कहा कि, जिम्मेदार पदों पर रहने वाले राज्य सरकार के मंत्रियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में कोई भी बयान देने से पहले 10 बार सोचना चाहिए.

Related Articles

Back to top button