दारव्हा में पकडी गई प्रतिबंधित बीटी बीजों की खेप
6 आरोपी चढे पुलिस के हत्थे, 17 लाख का माल जब्त
यवतमाल /दि.8- समूचे देश में प्रतिबंधित रहने वाले बीटी बीजों को विक्री हेतु कुछ लोगों द्वारा दारव्हा लाये जाने की गुप्त सूचना मिलते ही यवतमाल पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को बीटी बीजों की तस्कारी व विक्री के मामले में गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपियों के पास से प्रतिबंधित बीटी बीजों की खेप व अन्य साहित्य मिलाकर 16 लाख 90 हजार रुपए का माल भी जब्त किया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिबंधित बीटी बीजों की तस्करी के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस एवं कृषि विभाग के संयुक्त पथक ने दारव्हा दिग्रस मार्ग पर केरला टायर्स के समक्ष नाकाबंदी की और मारुती सुझुकी इर्टीका कार क्रमांक-एमएच-03/सीबी-0681 को रुकवाकर तलाशी ली, तो इस कार से 6 लाख 30 हजार रुपए के प्रतिबंधित व अनधिकृत कपास बीज की खेप बरामद हुई. जिसके चलते कार में सवार शिवाजी सीताराम आडे (35, वनोली, तह. महागांव), नरेंद्र तुलसीराम राठोड (28, सुधाकर नगर, तह. महागांव), हीरासिंह गणेश राठोड (32, सुधाकर नगर, तह. महागांव), अवधुत मारोती जाधव (33, पोखरी, तह. महागांव), नितिन गोपीचंद पवार (40, तह. महागांव), मोहन कनीराम राठोड (55, सुधाकर नगर, तह. महागांव) को अपनी हिरासत में लिया. इन सभी 6 आरोपियों नेे पूछताछ के दौरान बताया कि, उन्होंने गुजरात के मैसाना जिलांतर्गत भाउपुरा ताडी में रहने वाले नरेंद्र मफतलाल पटेल उर्फ मंगलभाई पटेल (35) से इन बीजों को विक्री हेतु खरीदकर लाया था. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने सभी 6 आरोपियों के मोबाइल फोन, वारदात में प्रयुक्त कार तथा प्रतिबंधित बीजों की खेप को जब्त करते हुए आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए दारव्हा पुलिस के हवाले किया.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. पवन बनसोड, अपर पुलिस अधीक्षक पीयूष जगताप के मार्गदर्शन तथा स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक आधारसिंह सोनोने के नेतृत्व में एपीआई गजानन गजभारे व अमोल मुडे, पीएसआई शरद लोहकरे तथा पुलिस कर्मी तेजाब रणखांब, सुभाष जाधव, रमेश राठोड, कुणाल मुंदोकार, योगेश डगवार, सुनील खंडागले, सुधीर पिदुलकर, रजनीकांत मडावी व नरेश राउत सहित कृषि विभाग के राजीव शिंदे, राजेंद्र मालोदे, कल्याण पाटिल व पंकज बरडे का समावेश रहने वाले पथक द्वारा की गई.