बिजली का करंट लगने से पहली कक्षा की छात्रा की शाला में मौत
भंडारा जिले के पुयार की जिप शाला की घटना
भंडारा/दि. 3- शाला में गई एक पहली कक्षा की छात्रा की शाला के ही स्वच्छतागृह में बिजली का करंट लगने से मृत्यु हो गई. यह घटना बुधवार 3 जुलाई को सुबह 10 बजे के दौरान लाखांदुर तहसील के पुयार ग्राम की जिला परिषद वरिष्ठ प्राथमिक शाला में घटी. मृतक छात्रा का नाम यशस्वी सोपान राऊत (6) है.
जानकारी के मुताबिक यशस्वी ने इस वर्ष गांव की ही जिला परिषद वरिष्ठ प्राथमिक शाला में कक्षा पहली में प्रवेश लिया था. 1 जुलाई को नए सत्र की शुरुआत हुई. यशस्वी पहले दिन ही शाला में नियमित उपस्थित थी. पश्चात आज बुधवार को सुबह भी वह शाला गई थी. शाला में जाने के बाद वह स्वच्छतागृह में गई तब वहां पडे सैनेटरी पैड डिस्पोज करनेवाले तार से उसका स्पर्श हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई. अन्य छात्राएं इस स्वच्छतागृह में गई तब उन्हें यशस्वी बेहोशी की हालत में पडी दिखाई दी. छात्राओं ने इस घटना की जानकारी तत्काल शिक्षको को दी. शिक्षको ने उसे तत्काल उपचार के लिए लाखांदुर के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया. लेकिन वैद्यकीय अधिकारियों ने उसे मृत घोषित किया. इस घटना के कारण गांव में खलबली मच गई है. शाला में छात्रा की मृत्यु होने की जानकारी मिलते ही अनेको की भीड जमा हो गई थी. अपने बच्चे सुरक्षित है क्या, इस बाबत अनेक पालक पूछताछ करते दिखाई दिए. इस घटना को लेकर ग्रामवासियों में तीव्र रोष व्याप्त है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के दल ने घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरु कर दी. सैनेटरी पैड डिस्पोज करनेवाली मशीन की विद्युत आपूर्ति सदोष थी, ऐसी प्राथमिक जानकारी सामने आई है.