अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ
मोबाइल से बात करते छत से गिरी युवती

नागपुर/ दि. 18- प्रतापनगर थाना अंतर्गत गोपाल नगर बसस्टॉप के पास देवघरे के यहां किराए से रह रही युवती बुधवार को छत से गिरने के कारण बुरी तरह जख्मी हो गई. उसे लेकर अस्पताल दौडे. किंतु डॉक्टर्स भी उसे बचा न सके. युवती का नाम मानसी रवींद्र आबेदवार है. 18 बरस की मानसी बताते हैं कि फोन पर बात करते-करते अचानक छत से नीचे गिरी. वह पेरापिट वॉल पर बैठे किसे से बतिया रही थी. अचानक संतुलन बिगड गया.