कॉफी में नशिला पदार्थ डालकर युवती से दुराचार
ताडोबा वाइल्ड लाइफ रिसोर्ट की घटना

चंद्रपुर /दि.9- चंद्रपुर शहर में रहने वाली एक युवती को काम दिलाने के बहाने से वाइल्ड लाइफ रिसोर्ट में ले जाकर उसे नशिला पदार्थ डालकर जबरन कॉफी पिलाई गई और फिर उसके साथ दुराचार किया गया. युवती की शिकायत के आधार पर राम नगर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है. आरोपियों के नाम मुख्तार शाह, नुरानी अहमद गुलाम नबी व मुख्तार गुलाम नबी बताये गये है.
पीडिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक 18 फरवरी को मुख्तार शहा ने पीडिता को अपने घर पर कुछ काम रहने की बात कही. लेकिन वह उसे अपनी घर पर लेकर जाने की बजाय ताडोबा वाईल्ड लाइफ रिसोर्ट में लेकर गया. जहां पर वेटर द्वारा लायी गई दो कप कॉफी में से पीडिता को दी गई कॉफी में कोई मादक पदार्थ मिलाया हुआ था. जिसे पीने के बाद तीनों आरोपियों ने उसका शारीरिक शोषण किया. साथ ही यह बात किसी को भी बताने पर उसे व उसके परिवार को जान से मार देने की धमकी दी गई. जिसके चलते कुछ दिनों तक पीडिता डर की वजह से चूप रही. लेकिन फिर उसने हिम्मत जुटाकर अपने अभिभावक को सबकुछ बता दिया. जिसके बाद रामनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.