अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

बंजर खेत में लगी भीषण आग

दमकल की सतर्कता से टला अनर्थ

अकोला/दि.27 – जिले के बोरगांव मंजू पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत वशीबा गांव के निकट सूखे पडे बंजर खेत में अचानक ही भीषण आग लग गई. जो तेज हवा की वजह से पास ही स्थित खेत में भी फैल गई और देखते ही देखते इस आग ने पूरे परिसर को अपने लपेटे में ले लिया. इस बात की सूचना स्थानीय नागरिकों ने तुरंत ही अग्निशमन दल व पुलिस को दी. पश्चात अकोला अग्निशमन दल के जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचने के साथ ही अथक प्रयासों के बाद इस आग पर काबू पाया. जिससे संभावित अनर्थ टल गया.
यह आग लगने की निश्चित वजह सामने नहीं आई है. ऐसे में पुलिस द्वारा घटना की सघन जांच की जा रही है. इस अग्निकांड में यद्यपि कोई जनहानि नहीं हुई है. परंतु परिसर में स्थित वृक्ष संपदा एवं वनसंपत्ति का जमकर नुकसान हुआ है.

Back to top button