अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारवाशिमविदर्भ

‘समृद्धि’ पर यात्रियों से भरी लक्झरी बस पलटी

एक यात्री की मौत, 24 यात्री घायल, 7 की स्थिति गंभीर

* बस चालक को नींद की झपकी लगने से हुआ हादसा
वाशिम/दि. 17 – जिले से होकर गुजरनेवाले नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर बस चालक को नींद की झपकी लगने के चलते पुणे से नागपुर की ओर जा रही निजी ट्रैवल्स की लक्झरी बस पलटी खा गई. इस समय बस में कुल 25 यात्री सवार थे. जिन में से एक यात्री की मौत हो गई. वहीं अन्य यात्री घायल हुए. जिसमें से 7 से 8 यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई गई है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आरएलटी यानी राजलक्ष्मी ट्रैवल्स की लक्झरी बस क्रमांक एमएच -12/एचजी-6667 पुणे से नागपुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान समृद्धि महामार्ग के चैनल क्रमांक 215 पर वनोजा टोल प्लाझा से पहले मालेगांव की ओर पांच किमी की दूरी पर यह बस अचानक ही सडक पर पलटी खा गई. इस हादसे में एक यात्री की मौके पर मौत हुई. वहीं अन्य यात्री घायल हुए. घटना की जानकारी मिलते ही महामार्ग पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरु करते हुए गंभीर स्थिति में रहनेवाले 7 से 8 घायल यात्रियों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया. अनुमान लगाया गया कि, संभवता यह हादसा बस चालक को नींद की झपकी आ जाने की वजह से घटित हुआ.

Back to top button