दिव्यांगों की समस्याओं को लेकर मंत्रालय में बैठक आहुत
पूर्व मंत्री बच्चू कडू के प्रयास व आंदोलन रहे सफल

मुंबई/ दि. 7- राज्य के पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने विगत दिनों राज्यभर के दिव्यांगों की समस्याओं को लेकर रायगढ किले के नीचे रक्तदान कर अन्नत्याग आंदोलन किया था. जिसे देखते हुए खुद मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने पूर्व मंत्री बच्चू कडू को दिव्यांगों की समस्याओं के संदर्भ में चर्चा एवं विचार करने हेतु मंत्रालय में बैठक बुलाने का आश्वासन दिया था.् जिसके चलते आज राज्य के दिव्यांग कल्याण मंत्रालय में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गर्ई. इस बैठक में विधायक बच्चू कडू की ओर से सुझाये गये सभी मुद्दों पर चर्चा करने के साथ ही दिव्यांगों से संबंधित विभिन्न मसलों पर बैठक की गई.
इस बैठक में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार एवं पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू सहित राज्य के मुख्य सचिव तथा राजस्व, दिव्यांग कल्याण विभाग, क्रीडा, नियोजन, वित्त, परिवहन, ग्राम विकास, उच्च व तंत्र शिक्षा विभाग, शालेय शिक्षा विभाग, कृषि विभाग एवं रोजगार गारंटी योजना के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव एवं सचिव सहित मंत्रालयीन व क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित थे. समाचार लिखे जाने तक यह बैठक जारी थी.