![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2024/05/9275766-9275766-4.jpg?x10455)
* क्रिकेट खेलने को लेकर हुआ था विवाद
अकोला/दि. 10 – समिपस्थ मूर्तिजापुर तहसील के रामटेक गांव में क्रिकेट खेलने को लेकर हुए झगडे की वजह से एक नाबालिग ने 20 वर्षीय युवक पर तेज धारधार हथियार से प्राणघातक हमला किया. 7 फरवरी की शाम घटित इस हमले में घायल आर्यन श्रीवास नामक युवक को इलाज हेतु अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के मुताबिक माना पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रामटेक गांव में कुछ युवक रोजाना ही क्रिकेट खेलते है. गुरुवार 6 फरवरी को गांव में रहनेवाला कार्तिक बोरकर नामक युवक शराब के नशे में धूत होकर क्रिकेट खेल रहे युवाओं के बीच पहुंचा और खुद को गेंदाबाजी करने का मौका देने हेतु कहने लगा. जिससे घबराकर क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने गेंद को कार्तिक बोरकर के हवाले किया. परंतु वह बॉलिंग करने की बजाए खिलाडियों को गेंद फेंककर मार रहा था. जिससे चिढकर बैटिंग कर रहे आर्यन श्रीवास ने उसे दो-चार बाते सुना दी तो कार्तिक ने आर्यन को देख लेने की धमकी दी. जिसके बाद कार्तिक ने यह घटना अपने चचेरे नाबालिग भाई को बताई और दूसरे दिन कार्तिक के चचेरे नाबालिग भाई ने आर्यन श्रीवास पर धारदार हथियार से लैस होकर हमला किया. इस हमले में आर्यन श्रीवास की गर्दन और जांघ पर काफी गहरे घाव लगे. जिसके चलते बुरी तरह घायल आर्यन को स्थानीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया. जहां से स्थिति गंभीर रहने के चलते उसे अमरावती के जिला अस्पताल में रेफर किया गया.