अन्य शहरबुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

शिंदे को धमकी देने के मामले में सामने आया नया ऐंगल

दोस्त के यहां मोबाइल को चार्जिंग पर लगाना पड गया भारी

* प्रेमिका की मौत का बदला लेने फंसाने हेतु भेजी धमकी
बुलढाणा/दि. 22 – राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के वाहन को बम से उडा देने की धमकीभरा ई-मेल भेजने के मामले में मुंबई व अकोला के एटीएस तथा मुंबई अपराध शाखा की यूनिट-12 ने बुलढाणा जिले के देऊलगांव राजा तहसील अंतर्गत देऊलगांव मही से अभय शिंगणे व मंगेश वायाल नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया था. जिनसे की गई पूछताछ में एक अजिबोगरीब कहानी सामने आई है. जिसे सुनकर पुलिस भी हैरत में पड गई है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अभय शिंगणे की मोबाइल शॉपी में मंगेश वायाल ने अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगाया था और वहीं से मंगेश के मोबाइल के जरिए धमकीभरा ई-मेल भेजा गया था. खास बात यह है कि, मंगेश की ई-मेल आईडी से भेजा जानेवाला यह पहला ई-मेल रहा. जिसे लेकर मंगेश वायाल ने अनभिज्ञता दर्शाते हुए कहा कि, उसने ऐसा कोई ई-मेल नहीं भेजा और उसे ई-मेल भेजना ही नहीं आता. इसी बीच यह जानकारी भी सामने आई कि, मंगेश का एक युवती के साथ प्रेमसंबंध था और कुछ समय पहले उस युवती की मौत हो गई थी. जिसके लिए अभय को जिम्मेदार बताते हुए मंगेश अक्सर ही अभय के साथ गालीगलौच व मारपीट किया करता था. ऐसे में मंगेश को सबक सिखाने के लिए अभय शिंगणे ने अपनी दुकान में चार्जिंग पर लगे मंगेश के मोबाइल के जरिए डेप्युटी सीएम शिंदे के वाहन को बम से उडा देने की धमकी वाला ई-मेल भेजा. जिसकी जानकारी सामने आते ही पुलिस ने उसकी बेहद गंभीरतापूर्वक जांच-पडताल करनी शुरु की और धमकीवाला ई-मेल भेजनेवाले दो आरोपियों को ढुंढ निकालते हुए उन्हें धरदबोचा.

Back to top button