अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अनुसूचित जाति का व्यक्ति अगला बीजेपी अध्यक्ष

पार्टी ने बदली रणनीति

* कई नामों पर संघ से विचार विमर्श
मुंबई /दि.25- बीजेपी के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष के रुप में अनुसूचित जाति के व्यक्ति को नियुक्त करने का संकेत मिल रहा है. यूपी के मंत्री सहित अनेक नामों पर विचार चल रहा है. इन नामों को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों से भी चर्चा होने का दावा खबर में किया गया है. फरवरी के अंत तक नये राष्ट्रीय अध्यक्ष का अधिकृत ऐलान होने की संभावना बतायी गई.
बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा मोदी सरकार में मंत्री बनाये जाने से उनके स्थान पर नये अध्यक्ष का चयन होना है. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पार्टी के महासचिव दुष्यंत गौतम और उत्तर प्रदेश की मंत्री बेबी रानी मौर्य के नाम पर विचार शुरु कर दिया है. इन्हीं में से किसी को मंत्री बनाये जाने के लिए पार्टी द्वारा रणनीति बदले जाने का दावा किया जा रहा है. कांग्रेस के अध्यक्ष खडगे भी दलित समाज से है. ऐसे में बीजेपी भी अपने अध्यक्ष के तौर पर दलित व्यक्ति को अवसर दे सकती है. वसुंधरा राजे सिंधिया के बाद बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मिल सकती है.
गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर विपक्ष द्वारा छेडे गये आंदोलन के कारण भी बीजेपी रणनीति बदलने पर विवश होने की चर्चा शुरु है.

Back to top button