अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

किसान कर्जमाफी को लेकर कैबिनेट में रखा जाएगा प्रस्ताव

कृषिमंत्री कोकाटे ने पूर्व मंत्री बच्चू कडू को दिया आश्वासन

* प्रहार के मशाल आंदोलन के बाद हुई चर्चा और बठैक
मुंबई/दि.17 – किसानों को कर्जमाफी दिए जाने के साथ ही खेतीकिसानी के लागत मूल्य को कम करने हेतु उपाययोजनाओं को अमल में लाए जाने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री बच्चू कडू के नेतृत्ववाली प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से समूचे राज्य में सत्ताधारी दल के विधायकों के घरों के सामने मशाल आंदोलन किए जाने के बाद राज्य के कृषिमंत्री माणिकराव कोकाटे ने पूर्व मंत्री बच्चू कडू को आज कृषि मंत्रालय में चर्चा हेतु आमंत्रित किया और इस बैठक में कृषिमंत्री कोकाटे ने आश्वासन दिया कि, वे किसानों को कर्जमाफी देने तथा खेतीकिसानी का लागत मूल्य कम करने हेतु आवश्यक उपाययोजना करने से संबंधित प्रस्ताव राज्य मंत्रीमंडल की बैठक में रखेंगे.
इस बैठक में प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया व पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने स्पष्ट तौर पर कहा कि, महायुति ने विधानसभा चुनाव के समय सत्ता मिलने पर किसानों को कर्जमाफी देने का आश्वासन दिया था. परंतु सत्ता मिलते ही महायुति के नेता अपनी बात और आश्वासन से मुकर गए है. साथ ही अब राज्य की कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए किसानों को फसल कर्ज अदा करने हेतु कहा जा रहा है. जबकि अपर्याप्त बारिश, अनियमित मौसम और फसलों की बर्बादी जैसी वजहों के चलते किसान पहले ही हैरान-परेशान है. साथ ही खेतीकिसानी में लागत मूल्य बढने की वजह से किसानों के सिर पर बैंको सहित निजी साहूकारो से लिए गए कर्ज का बोझ भी बढ रहा है. ऐसे समय सरकार ने किसानों को कर्जमाफी का लाभ देते हुए राहत देनी चाहिए. साथ ही खेतीकिसानी में लगनेवाले लागत मूल्य को कम करने हेतु खाद एवं बीज के दाम घटाने जैसे उपायों पर विचार किया जाना चाहिए.
अपनी इन्हीं मांगो को लेकर पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने समूचे राज्य में सत्ताधारी दल के विधायकों के घरों के सामने मशाल आंदोलन करना शुरु किया था और वे खुद कृषिमंत्री माणिक कोकाटे के नाशिक स्थित निवासस्थान पर मशाल लेकर आंदोलन करने हेतु पहुंच गए थे. जिसके कृषिमंत्री कोकाटे ने पूर्व मंत्री बच्चू कडू को आज अपने कक्ष में चर्चा हेतु आमंत्रित किया और इस बैठक के दौरान कृषिमंत्री कोकाटे ने पूर्व मंत्री बच्चू कडू की मांगो को ध्यानपूर्वक सुनते हुए कहा कि, वे इस संदर्भ में प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट की अगली बैठक में रखेंगे. साथ ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने का भी पूरा प्रयास करेंगे.

 

Back to top button