अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

तेज रफ्तार कार ने बाइक को उडाया

माता-पिता सहित बालिका की मौत

* भंडारा में भीषण सडक हादसा, आरोपी चालक फरार
भंडारा/दि.22 – मध्यप्रदेश से विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वापिस लौटते समय दुपहिया को तेज रफ्तार से दौड रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में पति-पत्नी और 5 साल की बालिका की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई यह घटना सोमवार मध्यरात्रि को तुमसर तहसील के नाकाडोंगरी से पाथरी मार्ग पर घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक चिखला (माईन) निवासी कैलास मरकाम अपनी पत्नी पार्वता मरकाम, पडोस में रहने वाली सुष्मा दुर्गाप्रसाद कंगाली और उसकी पांच साल की बेटी यामिनी कंगाली यह चारों दुपहिया से मध्यप्रदेश के बोनकट्टा में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गये थे. कार्यक्रम निपटाने के बाद वे रात को अपने गांव लौट रहे थे, तब राम नगर के पास यह भीषण दुर्घटना हुई. नाकाडोंगरी के पास चांदमारा में मध्यप्रदेश के हेटी गांव से आयी बारात में छतेरा का बोलेरो वाहन शामिल हुआ था. जानकारी के मुताबिक चालक ने लोभी गांव के पास एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. जिस कारण संबंधित व्यक्ति जान बचाने के लिए भाग गया. इसी चक्कर में बोलेरो तेज रफ्तार से मध्यप्रदेश की तरफ रवाना हुई. ऐसे में राम नगर के पास इस वाहन ने सामने से आ रही दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण दुर्घटना में कैलास मरकाम (42), पार्वता मरकमा (36) और यामिनी कंगाली (5) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि सुषमा कंगाली (30) गंभीर रुप से घायल हो गई. उसे भंडारा जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. उसके सिर पर गंभीर चोटे आने की जानकारी है. इस दुर्घटना के पीछे मार्ग का अधूरा निर्माणकार्य भी एक कारण बताया जाता है. राजापुर से शुरु हुए इस मुख्य मार्ग के दोनों तरफ गिट्टी डाली हुई है. यहां कोई भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. रात के अंधेरे में सूचना फलक, रेडियम संकेत अथवा प्रकाश व्यवस्था न रहने से दुर्घटना का खतरा अधिक रहता है. इस मार्ग के निर्माणकार्य का ठेका तिरोडा के एक ठेकेदार के पास है. इस प्रकरण की उचित जांच कर दोषी पर कडी कार्रवाई करने की मांग नागरिकों ने की है. दुर्घटना के बाद कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. शिकायतकर्ता विजय सोमा कंगाली की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. तीन लोगों की मृत्यु के कारण चिखला गांव में शोक व्याप्त है.

Back to top button