पुणे से चंद्रपुर जा रही ट्रैवल्स की भीषण दुर्घटना, 30 यात्री घायल
यवतमाल के पास दारव्हा मार्ग की घटना

* घायलों को शासकीय अस्पताल में किया गया भर्ती
यवतमाल/दि.19 – पुणे से यात्री लेकर चंद्रपुर की तरफ जाने वाली ट्रैवल्स की दारव्हा मार्ग के इचोरी घाट में आज शनिवार 19 अप्रैल को सुबह 9 बजे भीषण दुर्घटना हुई. चालक का मोड पर संतुलन बिगडने से ट्रैवल्स खाई में पलटी हो गई. भाग्यवश पेड सामने आ जाने से ट्रैवल्स खाई में गिरने से बच गई. इस दुर्घटना में 30 से अधिक यात्री घायल हुए है. सभी घायलों को शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उन पर उपचार जारी है.
जानकारी के मुताबिक पुणे से चंद्रपुर की तरफ जाने वाली ट्रैवल्स बस दारवा मार्ग पर इचोरी घाट में मोड पर चालक का संतुलन बिगडने से खाई में गिर गई. लेकिन पेड के कारण ट्रैवल्स खाई में गिरने से बच गई. इस भीषण दुर्घटना की जानकारी मिलते ही लाडखेड और यवतमाल ग्रामीण पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल पहुंच गया. खाई में गिरी बस को सीधा कर यात्रियों को बाहर निकाला गया. घटना स्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. घायलों को तत्काल शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उन पर उपचार जारी है. बस खाई में गिरने के बाद यात्रियों का सारा सामान अस्त व्यस्त हो गया था. सभी यात्री अपने सामान को लेकर चिंता में थे. कुछ यात्रियों के मोबाइल भी गुम हो गये. उसकी तलाश जारी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.