* ऐन चुनावी धामधूम के बीच हुई कार्रवाई
पुणे/दि.25 – राज्य में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही हर ओर नाकाबंदी और वाहनों की जांच पडताल होनी शुरु हो गई है, ताकि चुनाव के दौरान पैसे सहित अन्य कीमती वस्तुओं को गैर कानूनी ढंग से इधर से उधर न किया जा सके, इसी दौरान आज पुणे में सहकार नगर पुलिस थाना क्षेत्र में पुणे पुलिस द्वारा लगाई गई नाकाबंदी के चलते 138 करोड रुपए मूल्य के सोने से लदा ट्रक पकडा गया है. यह कार्रवाई आज सुबह सातारा मार्ग पर की गई है.
जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव हेतु लगाई गई नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर एक ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें 138 करोड रुपए मूल्य के सोने के आभूषण लदे बरामद हुए. जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही अब पुलिस द्वारा इस बात की जांच की जा रही है कि, सोने के आभूषणों की यह खेप कहा से लायी जा रही थी और कहा भेजी जा रही थी.
बता दें कि, इससे पहले सोमवार की रात पुणे के खेद शिवापुर परिसर में एक वाहन से 5 करोड रुपए की नगद रकम जब्त की गई थी. जिसके चलते अच्छी-खासी राजनीतिक सनसनी भी मची थी.