अन्य शहर

प्रेमी के साथ भागे अल्पवयीन युवती की दिल्ली में मौत

पुलिस ने दर्ज किया मामला

वर्धा/दि.25 – 15 दिन पहले वर्धा से प्रेमी के साथ भागी 15 वर्षीय अल्पवयीन युवती की दिल्ली में संदेहास्पद मौत हो गई. यह घटना आज तब प्रकाश में आयी, जब मृतक युवती का शव प्राप्त करने के लिए युवती के परिजनों से फोन पर दस्तावेज मांगे गये. मृतक युवती बोरगांव मेघे के सिद्धार्थ नगर निवासी है. इस मामले में वर्धा पुलिस ने अजिंक्य संकट नामक युवक पर मामला दर्ज किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 9वीं की छात्रा 10 जुलाई को घर से गायब हुई थी. उसकी तलाश शुरु कर परिजनों ने अजिंक्य नामक आरोपी ने उसे भगाकर ले जाने की शिकायत शहर पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. इसी दौरान रविवार को अल्पवयीन युवती का उसकी मां को फोन आया. उसकी तबीयत खराब रहने से उसे निजी अस्पताल में दाखिल किया गया है, ऐसी जानकारी दी गई. लेकिन आज अजिंक्य ने युवती के परिजनों को फोन कर बताया कि, उनके बेटी की मौत हो गई है. जिस पर मृतक युवती के मां ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी. जिस पर दिल्ली पुलिस की मदद से मामला दर्ज किया गया.
* दूसरी बार ले गया भगाकर
मृतक युवती का अजिंक्य नामक युवक से प्रेम प्रकरण चल रहा था. इसी में उसने अप्रैल महिने में उस युवती को भगाकर ले गया था. लेकिन परिजनों ने उसकी तलाश कर वापिस लाया और अजिंक्य को पुलिस में शिकायत देने की बात कहते दुबारा ऐसा नहीं करने की हिदायत दी. लेकिन 10 जुलाई को वह फिर एक बार उस युवती को भगाकर ले गया. संबंधित युवती सिकलसेल ग्रस्त थी और उस पर इलाज जारी था. इस मामले में वर्धा का एक दल मृतक युवती के परिजनों के साथ दिल्ली रवाना हो गया है. ऐसी जानकारी वर्धा शहर पुलिस के थानेेदार सत्यवीर बंडीवार ने दी.

Back to top button