ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, एक घायल

बुलढाणा/दि.6 – समिपस्थ मोताला-मलकापुर मार्ग पर तालखेड फाटे के निकट गत रोज दोपहर 11 से 12 बजे के बीच ईंट से लदे तेज रफ्तार ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हुई. जिसके चलते दुपहिया पर सवार अजय संजय कावने (29, दाताला) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका मामा सुरेश मुरलीधर लोखंडे (45, वडगांव, तह. मोताला) बुरी तरह घायल हुआ.
जानकारी के मुताबिक संजय कावने अपने मामा सुरेश लोखंडे के साथ अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच-19/टीएस-0041 पर सवार होकर मलकापुर की ओर जा रहा था. तभी सामने से आ रहे ईंट लदे ट्रक एमएच-16/एवाय-0930 ने दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मारी. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि, अजय कावने का सिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ और उसका भेजा फटकर बाहर आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सुरेश लोखंडे के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए और वे बुरी तरह घायल हुए. हादसे की जानकारी मिलते ही बोराखडी पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा घटनास्थल का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. साथ ही हादसे में घायल सुरेश लोखंडे को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही ईंट लदे ट्रक को जब्त कर बोराखडी पुलिस थाने लाकर खडा किया गया. जानकारी मिली है कि, इस हादसे में मारे गए अजय कावने का हाल ही में रिश्ता तय हुआ था और बहुत जल्द उसका विवाह भी होनेवाला था.