अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कुत्ते व बिल्ली के काटने से युवक की मौत

कल्याण शहर की घटना

मुंबई /दि.14- कल्याण शहर के डोंबिवली परिसर में आवारा कुत्तें व बिल्ली के काटने की वजह से 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. जिसके चलते इस परिसर मेें आवारा भटकने वाले कुत्तों व बिल्लियों की समस्या को लेकर जनाक्रोष देखा जा रहा है.
पता चला है कि, कल्याण के गोल्डन पार्क इमारत में रहने वाला शुभम नामक युवक को दो माह पूर्व कुत्ते ने काट लिया था. लेकिन शुभम ने अपना इलाज नहीं करवाया था. साथ ही पिछले सप्ताह बिल्ली के काट लेने पर भी उसने अपने स्वास्थ्य को लेकर अनदेखी की. पश्चात 10 दिसंबर को शुभम की तबीयत अच्छी खासी बिगड गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर दो दिन बाद 12 दिसंबर को शुभम की मौत हो गई. पता चला है कि, कल्याण डोंबिवली परिसर में विगत एक वर्ष के दौरान 18 हजार 700 लोगों को आवारा कुत्तों द्वारा काटा गया है. जिससे समस्या की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Back to top button