अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मसानगंज परिसर में पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या

हमलावरों ने चाकू के अनेक वार कर उतारा मौत के घाट

* परिसर में भारी तनाव, क्षेत्र के नागरिक व रिश्तेदारों में तीव्र रोष
* पुलिस के तगडे बंदोबस्त में आज सुबह किया गया पोस्टमार्टम
* बडनेरा से तीन आरोपी धरे गये, अभी भी एक आरोपी फरार
* नागपुरी गेट डीबी स्क्वॉड की कार्रवाई
अमरावती /दि.3- नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के मसानगंज और कडबी बाजार के बीच रविवार 2 मार्च की शाम 7 बजे के दौरान मसानगंज में रहने वाले एक 27 वर्षीय युवक की कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते पीछा कर चाकू के कई वार कर निर्मम हत्या कर दी. इस घटना के बाद क्षेत्र के नागरिक और मृतक के रिश्तेदारों ने जिला अस्पताल पहुंचकर काफी हंगामा मचा. नागरिकों के तीव्र रोष के कारण काफी तनाव निर्माण हो गया था. इस कारण अस्पताल में पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया. देर रात तक पुलिस के आला अफसर नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन और जिला अस्पताल में डेरा जमाये हुए थे. सोमवार 3 मार्च को सुबह 11 बजे पुलिस बंदोबस्त में मृतक का पोस्टपार्टम किया गया. इस हत्याकांड में अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. एक आरोपी अभी भी फरार है. उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. मृतक युवक का नाम आदर्श राजेश गुप्ता बताया गया है. पकडे गये आरोपियों के नाम शैलेश साहू, पंकज साहू और कैलास साहू है.
जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम 7 बजे के दौरान मसानगंज निवासी आदर्श गुप्ता घर से बाहर घुमकर आने की बात कहकर निकला था. वह कडबी बाजार परिसर में पहुंचा तब घात लगाकर बैठे दो से तीन युवकों ने आदर्श के साथ विवाद किया और चाकू से हमला कर दिया. आदर्श अपनी जान बचाने के लिए मसालेवाले की दुकान की गली में घुसा, लेकिन हमलावर युवक उसका पीछा करते रहे और उसे पकडकर चाकू के उस पर अनेक वार कर दिये. हमले में आदर्श गंभीर रुप से घायल हो गया और खून से सनी अवस्था में वहीं गिर पडा. इस घटना के बाद हमलावर युवक वहां से भाग गये. क्षेत्र के नागरिकों ने तत्काल आदर्श को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. घटना की जानकारी मिलते ही आदर्श के परिजन और परिसर के नागरिक तत्काल घटनास्थल पहुंचने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे. साथ ही क्राइम ब्रांच युनिट-1 और नागपुरी गेट पुलिस का दल भी घटनास्थल पहुंच गया था. जिला अस्पताल में मृतक के रिश्तेदार और नागरिकों मेें तीव्र रोष व्याप्त था. परिसर के नागरिक और रिश्तेदार नागपुरी गेट थाना भी पहुंचे. नागरिकों के रोष के कारण तनाव का वातावरण निर्माण हो गया था. परिस्थिति को देखते हुए इर्विन में पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया. कोतवाली पुलिस क्राइम ब्रांच सहित सीपी का विशेष दल जिला अस्पताल में तैनात था. बढते तनाव को देखते हुए पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल और गणेश शिंदे भी जिला अस्पताल आ पहुंचे. पश्चात नागपुरी गेट थाने में भी आला अफसरों ने डेरा जमा रखा था. आज सुबह 11 बजे पुलिस के तगडे बंदोबस्त में जिला अस्पताल में मृतक युवक का पोस्टमार्टम किया गया. पश्चात उसका शव परिजनों को सौंपा. पुलिस बंदोबस्त में ही दोपहर में मृतक आदर्श गुप्ता की शोकाकुल वातावरण में अंत्येष्टि की गई.
* पुलिस जांच में चार युवकों के नाम आये सामने
बताया जाता है कि, मृतक आदर्श गुप्ता मसानगंज में नमकीन के ठेके के पास अभिषेक साहू, शैलेश साहू और पंकज साहू के साथ विवाद हुआ था. इस विवाद के चलते ही इन युवकों ने आदर्श की रविवार की शाम कडबी बाजार परिसर में मसालेवाला की दुकान की गली में पीछा कर हत्या कर दी. घटना के बाद यह आरोपी युवक फरार हो गये थे. आरोपियों को पकडने के लिए पुलिस के अलग-अलग दल रवाना हुए थे. नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के डीबी स्क्वॉड ने आज सोमवार को मिली जानकारी के आधार पर शैलेश साहू, पंकज साहू और कैलास साहू को बडनेरा शहर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. जबकि अभिषेक साहू फरार बताया जाता है. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.
* मृतक को केवल 2 माह की बेटी
आदर्श गुप्ता को दो माह की बेटी है, ऐसा कहा जाता है. उसके पिता अंडे बिक्री का व्यवसाय करते है. आदर्श अपने पिता को इस व्यवसाय में सहयोग करता था. आदर्श की हत्या के बाद मसानगंज, रतनगंज और चेतनदास बगीचा परिसर में काफी तनाव निर्माण हो गया था. कुछ संतप्त युवकों ने संदिग्ध आरोपियों के घर पर हमला भी कर दिया था. लेकिन इस बाबत नागपुरी गेट के थानेदार हनुमंत उरलागोंडावार ने पुष्टि नहीं की.
* अभिषेक साहू ने की थी विक्की पटेरिया की हत्या
बताया जाता है कि, अक्तूबर 2024 में अभिषेक साहू, दीप साहू, शुभम मोहोड व अन्य ने आपसी विवाद के चलते विक्की पटेरिया नामक युवक की हत्या की थी. इस हत्याकांड के बाद चारों आरोपी जेल में थे और कुछ दिन पूर्व ही वे जमानत पर जेल से बाहर आये थे. रविवार की शाम आदर्श गुप्ता और अभिषेक साहू का आमना-सामना हो गया. पुरानी रंजिश के चलते उनमें तू-तू मैं-मैं हो गई. इसी बात पर से अभिषेक और उसके साथियों ने आदर्श पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गये. समाचार लिखे जाने तक फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

Back to top button