अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

भुसावल में चौक में युवक को गोली से उडाया

रक्त रंजित सुबह

* मची खलबली
भुसावल/ दि.10- जलगांव जिले के भुसावल में आज सुबह 7 बजे एक युवक को भरे चौरास्ते गोली मारकर हत्या कर दी गई. जाम मोहल्ला क्षेत्र में हुई वारदात के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है. भुसावल में हाल के दिनों में हत्या की अनेक घटनाएं हो चुकी है.
पुलिस ने बताया कि मृत युवक का नाम तहरीन नासिर शेख (32) है. वह सडक किनारे होटल में बैठा था. दो बाइक पर आए चार हमलावरों में से तीन ने पिस्तौल से तडातड फायर किए. तहरीन को गोली से उडाने के बाद हमलावर हवा में फायर करते हुए मौके से भाग गये. प्राथमिक जांच में बताया गया कि पिछले फरवरी में हुए कत्ल का बदला लेने के लिए तहरीन शेख को मारा गया.
पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ है. जिसके आधार पर पुलिस ने अपराधियों को दबोचने की कोशिश कर रही है. भुसावल में हत्याकांड से खलबली मची है.

Back to top button