अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मित्र के लिए केक लाने गया युवक हादसे का शिकार

इकलौती संतान था प्रथमेश

जलगांव /दि. 18- अपने प्रिय मित्र के जन्मदिन उपलक्ष्य केक लाने के लिए निकला प्रथमेश पाटिल सडक दुर्घटना का शिकार हो गया. जिससे यहां गारखेडा में दुख व्यक्त किया जा रहा है. वह कक्षा 9 वीं का छात्र था. माता-पिता की इकलौती संतान होने से सुधाकर पाटिल और उनकी पत्नी ने यहां अस्पताल परिसर में आक्रोश किया. उनका दुख देखकर कई उपस्थित भी द्रवित हो गए थे.
जानकारी के अनुसार प्रथमेश पाटिल गारखेडा की शाला का विद्यार्थी था. 15 वर्ष का प्रथमेश अपने मित्रों वैभव देशमुख, हितेश भोई, शिवराज पाटिल के साथ केक लेने धरणगांव गया था. सोमवार शाम उनकी दुपहिया को सामने से आती दूसरी बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. प्रथमेश बुरी तरह जख्मी हो गया. उपचार दौरान मंगलवार शाम उसकी मृत्यु हो गई.

Back to top button