झिपलाईनिंग करते समय सीमेंट ब्लॉक से टकराकर युवती की मौत
परिजनों की आंखो के सामने दम तोडा युवती ने

* वॉटर पार्क के सुरक्षा नियमों पर लगा सवालिया निशान
पुणे /दि.21- लंबा सप्ताहांत अवकाश देखकर अपने परिवार के साथ ट्रीप पर गई 28 वर्षीय युवती की झिपलाईनिंग नामक साहसिक खेल खेलते समय 30 फीट की उंचाई से नीचे गिरकर मौत हो गई. उक्त युवती का नाम तरल आटपालकर बताया गया है. जो पुणे के बाणेर स्थित एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम किया करती थी और छुट्टी रहने के चलते अपने परिजनों के साथ पुणे-सातारा महामार्ग पर स्थित राजगढ वॉटर पार्क एंड रिसोर्ट में गई थी. जहां पर यह हादसा घटित हुआ.
अपने परिजनों के साथ राजगढ वॉटर पार्क एंड रिसोर्ट में छुट्टी मनाने पहुंची तरल आटपालकर को वहां पर झिपलाईनिंग नामक साहसिक खेल उपलब्ध रहने की बात पता चलने पर वह रिप्लाईंग करने हेतु 30 फीट उंचे टॉवर पर पहुंची और राईड शुरु करने की तैयारी करते समय सुरक्षा हेतु बांधनेवाली रस्सी लगाने के लिए स्टुल पर चढी, परंतु इस समय स्टुल के हिल जाने की वजह से उसका पांव फिसल गया और वह 30 फीट की उंचाई से नीचे गिरकर जमीन पर बने सीमेंट के ब्लॉक से टकरा गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस समय तरल आटपाटकर के परिजन वहीं पर मौजूद थे, जिनकी आंखों के सामने तरल ने दम तोडा. इस घटना के चलते परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया. साथ ही इस घटना को लेकर अब वॉटर पार्क के सुरक्षा संबंधि नियमों पर सवालिया निशान भी लगाए जा रहे है.
* अपने घर में इकलौती कमाऊ थी तरल, दिसंबर में होनेवाला था विवाह
पता चला है कि, तरल आटपालकर अपने परिवार में एकमात्र कमाऊ सदस्य थी. तीन वर्ष पहले उसके पिता का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था. तरल की मां गृहिणी है, जो सिलाई के छोटे-मोटे काम करते हुए छिटपूट कमाई करती है. साथ ही आगामी दिसंबर माह में तरल का विवाह करवाने का नियोजन भी किया जा रहा था. परंतु इससे पहले ही वह भीषण हादसे का शिकार हो गई.