अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

नागपुर में गडकरी के प्रचार कार्यालय में घुसने का प्रयास किया ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने

सुबह 11 बजे जोरदार प्रदर्शन, महिलाएं भी शामिल

नागपुर/दि. 22 – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज आप पार्टी के कार्यकर्ता पूरे देश में सडकों पर उतरे. नागपुर के गणेशपेठ परिसर में स्थित नितिन गडकरी के प्रचार कार्यालय में उन्होंने घुसने का प्रयास किया. इस दौरान महिलाएं भी बडी संख्या में उपस्थित थी. आप के कार्यकर्ता सुबह 11 बजे आंदोलन करने बडी संख्या में अचानक गडकरी के कार्यालय के सामने पहुंचे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी के खिलाफ घोषणाएं देते हुए कार्यकर्ता गडकरी के प्रचार कार्यालय की ओर जाने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने उन्हें 100 मीटर की दूरी पर रोक लिया. आंदोलन के लिए पुलिस की अनमुति न होने के कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया. इस दौरान पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की धक्कामुक्की भी हुई. बाद में कुछ कार्यकर्ताओं ने गणेशपेठ परिसर में नारेबाजी की.
कार्यकर्ताओं के हाथ में पोस्टर, बैनर झलक रहे थे. जिसमें हिटलर के पोस्टर भी थे. कुछ पोस्टर पर केजरीवाल का फोटो था, जिस पर लिखा था ‘मोदी का काल अरविंद केजरीवाल’.

Related Articles

Back to top button